Hartalika Teej 2021: हरतालिका तीज से 1 दिन पहले व्रती जरूर करें 5 काम | Boldsky

2021-09-07 100

भादो मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरतालिका तीज का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं अपने सुहाग की लंंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और पूजन करती हैं. ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को सबसे पहली बार मां पार्वती ने भगवान शंकर के लिए किया था, जिसके बाद मां पार्वती को पति के रूप में भगवान शंकर प्राप्त हुए लेकिन व्रत के नियम एक दिन पहले से ही शुरू हो जाते हैं. व्रत के एक दिन पहले से ही सुहागिनों को नियमों का पालन करना होता है. इन नियमों का पालन करना जरूरी होता है. क्योंकि इनके बिना व्रत अधूरा होता है.

The festival of Hartalika Teej is celebrated on the third day of Shukla Paksha of Bhado month. On this day, women fast and worship for the long life of their honey. It is believed that this fast was first performed by Mother Parvati for Lord Shankar, after which Mother Parvati got Lord Shankar as her husband, but the rules of the fast start a day before. Suhagins have to follow the rules a day before the fast. It is necessary to follow these rules. Because without them the fast is incomplete.

#HartalikaTeej2021

Videos similaires